वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय के अस्सी स्थित आवास पर बुधवार को असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य पहुंचे। गवर्नर ने उनकी माता श्यामा देवी के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने स्व. श्यामा देवी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अस्सी स्थित उनके आवास पर शोक प्रकट करने वालों में शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, अभिषेक मिश्रा, हरदत्त शुक्ला, अनूप दुबे, शैलेंद्र मिश्रा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...