मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य बुधवार को सुबह 11 बजे अदलहाट आएंगे। इसके बाद वह आदर्श इंटर कॉलेज के संरक्षक स्व. छेदी लाल गुप्ता के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके पुत्र सुनील गुप्ता से संवेदना व्यक्त करेंगे। राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट के छात्र रहे हैं। उन्होंने इसी विद्यालय से अध्ययन कर पूरे देश में नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के पूर्व छात्र और राज्यपाल आदर्श इंटर कॉलेज के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होंगे। वहीं, राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में प्रशासन जुटा रहा। आदर्श इंटर कालेज के छात्र-छात्राएं सड़क के दोनों किनारे स्वागत के लिए हाथों में झंडा लेकर उनका स्वागत और अभिवादन करेंगे। प्रधानाचार्य श...