मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15910 अवध असम एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में मंगलवार को दुर्व्यवहार का मामला सामने आया। बोगी में सफर कर रही असम की एक युवती की जीरो एफआईआर पर रेल थाना मुजफ्फरपुर की पुलिस ने सीवान के एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि, केस के जमानती होने से युवक को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। रेल थाना के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने युवती ट्रेन से दिल्ली से डिब्रू्गढ़ जा रही थी। सीवान में कुछ युवक जिस कोच में वह सफर कर रही थी, उसमें चढ़े। उनमें से एक ने हाजीपुर से ट्रेन के खुलने के बाद उससे दुर्व्यवहार किया। उसने आपत्ती जताई तो बोगी के अन्य यात्रियों ने युवक की पिटाई कर दी। तबतक ट्रेन समस्तीपुर पहुंच चुकी थी। युवती ने युवक को आरोपित करते हुए...