सुल्तानपुर, मई 19 -- चांदा, संवाददाता। ट्रेन से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हुए युवक की पहचान हो गई है। घायल युवक की पहचान असम प्रांत के मोरेगांव जिला स्थित कोयदल निवासी वहीदुल इस्लाम पुत्र इज्जत अली के रूप में हुई है। घायल का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक के परिजन भी पहुंच गए हैं। शनिवार को दोपहर बाद चांदा क्षेत्र के महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर के पाण्डेयपुर कोथरा खुर्द के पास सुलतानपुर जौनपुर रेलखण्ड के रेलवे पटरी के किनारे एक युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था। सूचना के बाद पहुंची डायल 112 टीम की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा में भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत गंभीर होने की दशा में चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। काफी प्रयास के ...