संभल, सितम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के जोया-संभल मार्ग पर रविवार रात करीब 11 बजे एक कार स्टंट के दौरान पलट गई। हादसे में दो युवक मामूली रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, असमोली निवासी सलमान पुत्र हनीफ और उसका साथी राजू मनौता पुल से असमोली आ रहे थे। किसान इंटर कॉलेज के पास कट मारने के दौरान कार नियंत्रण खो बैठी और खंदक में पलट गई। हादसा होते ही मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने दोनों घायलों को बाहर निकाला तथा जेसीबी की मदद से कार को खंदक से बाहर निकाला। हादसे के बाद घायल बिना किसी कार्रवाई के अपने घर चले गए। थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं थी। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...