संभल, अगस्त 31 -- ऐचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब युवती ने प्रेमी से शादी के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया। उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। एक सप्ताह पहले थाने में फैसला हो गया। उसके बाद से युवती काफी परेशान रहने लगी। रविवार को युवती के परिजन खेत पर काम करने गए थे और वह घर पर अकेली थी। तभी युवती ने कमरे के कुंडे में फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। जब परिजन खेत से लौटे तो युवती फंदे पर लटकी हुई थी। जिसे देख उनके होश उड़ गए और चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े।...