आगरा, अक्टूबर 8 -- आगरा विकास प्राधिकरण की अटल पुरम आवासीय योजना के फेज वन के सेक्टर एक में भूखंडों की लाटरी प्रक्रिया के बाद अब असफल आवेदकों के खाते में उनकी धनराशि वापस की जा रही है। एडीए की उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि पहले फेज के सेक्टर की लाटरी की प्रक्रिया 29 और 30 सितंबर को आयोजित की गई। कुल 322 भूखंडों के सापेक्ष 1842 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 283 भूखंडों की सफल लाटरी हुई थी। जिन लोगों को आवंटन हुआ था उनके आवंटन पत्र पांच कार्य दिवस में उनके पते पर भेजे जा रहे हैं। इसी प्रकार जो असफल आवेदक थे उनके धनराशि उनके खातों में ट्रांसफर की कर दी गई है। उन्होंने बताया कि फेज वन के सेक्टर दो और तीन के भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात नवंबर तक जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...