प्रयागराज, अप्रैल 26 -- गर्ल्स हाई स्कूल एवं कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पहले दिन जूनियर विभाग की छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण हुआ। मुख्य अतिथि आर लाटियस व एसएल सिंह ने छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि सफलताएं अवसरवादी नहीं, बल्कि निरंतर प्रयासों का परिणाम होती हैं। कभी असफल हों तो उससे सीख लें फिर आगे बढ़ें। आयोजन के दूसरे दिन मिडिल, सीनियर विभाग की छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि सिस्टर नमिता सीजे व ए क्षत्री ने सभी का उतसाह बढ़ाया। प्रधानाचार्य डा. विनीता इसूबियस ने 'इ न्यूज लेटर' का अनावरण किया। इस दौरान अंग्रेजी और गणित में 100 अंक पाने वाली छात्राओं को सुपर अर्चीवर अवॉर्ड दिया गया। सम्मान पाने वालों में अपरराजिता सिंह, अर्शिया शरीफ, दिव्यांशी सिंह, अफला अरशद के साथ बे...