प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सिविल सेवा परीक्षा में चयनित सौम्य शर्मा का मंगलवार को संत एंथोनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर प्रेम प्रकाश ने शॉल स्मृति चिह्न और बुके देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने सौम्य के विद्यालय प्रांगण में आने पर धन्यवाद दिया। सौम्य ने बच्चों से कहा कि अगर असफलता हमें मिलती है तो उससे निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि दोगुनी मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षक दुर्गेश सिंह, ऋषिकेश शुक्ला, सुधाकर शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, राजेश दुबे, महेंद्र द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। सौम्य शर्मा का ट्रांसपोर्ट यूनियन जिला अध्यक्ष व प्रदेश सचिव व्यापार मंच अपना दल (एस) विजय सिंह ने स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...