गोरखपुर, फरवरी 14 -- गोरखपुर। बेतियाहाता स्थित एक हॉस्टल में जेईई में कम अंक आने पर छात्रा आदिति मिश्रा के खुदकुशी को लेकर उद्योगपति गौतम अडाणी ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला। उन्होंने लिखा कि अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक बिटिया का यूं चले जाना ह्दयविदारक है। जीवन किसी भी परीक्षा से बढ़ा होता है, यह बात अभिभावकों को भी खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी। उन्होंने अपने बारे में जिक्र करते हुए लिखा है कि वह पढ़ाई में सामान्य थे। पढ़ाई एवं जीवन में कई बार असफल भी हुए लेकिन हर बाद जिंदगी ने एक नई सीख दी। कभी असफलताओं से हारना नहीं चाहिए, उससे सीखना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...