मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को महादेवी वर्मा जनपद स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय वर्तमान जीवन प्रणाली एवं पनपता अवसाद था। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रभा देवी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा असना नाज ने पक्ष में तथा छात्रा इफरा वसीम ने विपक्ष में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान प्रभा देवी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा आईसा नूर ने पक्ष में तथा फाएजा उवैस ने विपक्ष में, तृतीय स्थान कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा वैभवी गुप्ता ने पक्ष में तथा अजरा परवीन ने विपक्ष में प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार जीआईसी की छात्रा वेदांशी शर्मा ने पक्ष में तथा छात्रा इफरा परवीन ने विपक्ष में प्राप्त किया। निर्णायक मनोवैज्ञानिक कुमार मंगलम सारस्वत, र...