प्रयागराज, मई 2 -- मुबारकपुर के अरशद उर्फ असद समेत तीन पर प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी अरशद उर्फ असद पर गो तस्करी के आरोप में प्रयागराज, प्रतापगढ़ सहित आसपास जिले के कई थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। मिर्जामुराद वाराणसी निवासी गैंग लीडर रंजित कुमार यादव समेत हरिशंकर बिंद के साथ मिलकर असद गो तस्करी करता है। प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाने की पुलिस ने 14 मार्च को तीनों आरोपियों को गो तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था। प्रतापगढ़ पुलिस ने अब तीनों लोगों के खिलाफ अंतर्जनपदीय गो अधिनियम के तहत गैंगस्टर की एफआईआर दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...