बगहा, सितम्बर 8 -- योगापट्टी, एक संवाददाता। असत्य पर सत्य की जीत की प्रतीक है,कंस वध मेला योगापट्टी प्रखंड के बगही पुरैना पंचायत के हरपुरवा कूटी मंदिर परिसर में रविवार को कंस वध मेले का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर कंस की विशालकाय प्रतिमा बनाई गई थी।जिसे देखने के लिए दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गई।कंस की इहलीला समाप्त करने की दृश्य देखने को लोगों में काफी उत्सुकता देखी गयी।दो ब्राह्मण कुमारों ने कृष्ण बलराम का रूप धारण कर हाथी पर सवार होकर कंस के खड़ी प्रतिमा की परिक्रमा कर तीर के प्रहार से घमंडी कंस का वध किया गया।कंस वध के बाद मेले में उपस्थित हाथियों में कंस के प्रतिमा को एक छोर से दूसरे छोर तक घसीटते रहा।इस पल को देखने के लिए खेल मैदान में हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई थी।महिला पुरुष सहित बच्चों में काफ...