जौनपुर, नवम्बर 4 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज चौकी के गोड़िला फाटक बाजार में चल रही लीला में दशहरा मेला संपन्न हुआ। इस दौरान लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध, मेघनाद वध, अहिरावण वध और रावण वध की लीलाओं का मंचन किया गया। मेघनाद की मृत्यु के बाद रावण ने स्वयं को असहाय महसूस किया। सभी प्रमुख योद्धाओं के मारे जाने पर उसे पाताल के राजा अपने पुत्र अहिरावण की याद आई। रावण ने अपनी माया शक्ति से अहिरावण को बुलाया और उसे युद्ध में जाने को कहा। अहिरावण ने अपनी मायावी शक्ति से राम-लक्ष्मण का अपहरण कर उन्हें पाताल लोक में बलि देने के लिए ले गया। हनुमान वहां पहुंचे और अहिरावण का वध कर राम-लक्ष्मण को मुक्त कराया। अहिरावण के वध की खबर सुनकर रावण ने स्वयं युद्ध की कमान संभाली। राम और रावण के बीच भयंकर युद्ध हुआ। जब रावण लंबे समय तक परा...