गिरडीह, अप्रैल 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड अन्तर्गत असको पंचायत में पदस्थापित पंचायत सचिव मोहन तुरी 55 साल का इलाज के क्रम में रविवार देर रात निधन हो गया। मोहन तुरी डुमरी प्रखंड के निमियाघाट थाना क्षेत्र के मटियाबेड़ो गांव के निवासी थे। घटना की सूचना के बाद देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी, बीपीओ राघीव हसन व निकेश कुमार सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों व अधिकारियों ने सोमवार को उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए उनके स्वजनों को सांत्वना देकर ढाढस बंधाया। इस संबंध में असको पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नकुल माहथा ने सोमवार को बताया कि पंचायत सचिव मोहन तुरी दो साल पूर्व देवरी के असको पंचायत में पदस्थापित हुए थे। काफी मृदुभाषी व सामाजिक व्यक्ति थे। पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। परिवार के लोग गिरिडीह मे...