सिमडेगा, जुलाई 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के बिजली विभाग के समीप नाली जाम होने के कारण सड़को पर लगातार बह रहा है गंदा पानी। इसी क्रम में मंगलवार को एक व्यक्ति अपनी बेटी को स्कूल से लेकर घर जा रहे थे। इसी क्रम में पथ पर तालाब बना होने के कारण उनका बाईक पर से नियंत्रण हट गया। और वे अपनी बेटी के साथ गंदे पानी में ही गिर गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें उठाया गया हांलाकि बाईक चालक को आंशिक चोट लगी। इस मामले में डीसी कंचन सिंह ने संज्ञान लेते हुए नाली को दुरुस्त करते हुए सड़क बनाने का निर्देश नप को दिया है, ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना न घटे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...