देवघर, मई 6 -- पालोजोरी। पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर सोमवार अहले सुबह लगभग 2 से 3 बजे के बीच जामताड़ा की ओर से आ रहा एक खाली ट्रेलर असंतुलित होकर जरगड़ी पुलिया से टकरा गई व ट्रेलर का इंजन पुलिया की रेलिंग पर चढ़ गया। हालांकि ट्रेलर व इंजन को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना में चालक भी सुरक्षित बताया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि घुमावदार व ढलावनुमी सड़क के कारण चालक का संतुलन वाहन से हट गया होगा, जिस कारण दुर्घटना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...