धनबाद, फरवरी 7 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के बौआकला बस्ती स्थित आठ लेन मार्ग पर डिनोबली स्कूल भूली के समीप एक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कार में चार लोग सवार थे, जो मौका पाकर भाग निकले। उक्त कार भूली की ओर से आ रही थी। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज गति से भूली की ओर से आ रही थी, तभी अचानक डिनोबली स्कूल के समीप असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे गाड़ी का अगला भाग पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पाकर ओपी पुलिस पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...