हाजीपुर, मई 26 -- राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड के बैकुंठपुर नोनिया टोला स्थित शिव मंदिर परिसर में 24 घंटे के अष्टयाम यज्ञ को लेकर सोमवार को 251 महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शनिचर हाट चौक पर कौनहारा घाट से गंगाजल लाए गए। धार्मिक अनुष्ठान के बाद कलश में गंगा जल भर कलश यात्रा राजापाकर बाजार पोस्ट ऑफिस चौक भुवनेश्वर चौक कुशवाहा चौक थाना रोड होते हुए बैकुंठपुर गांव नोनिया टोला स्थित शिव मंदिर परिसर में पहुंची। कलश यात्रा देखने के लिए बाजार के दोनों तरफ महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। भक्तिमय गानों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। मंगलवार को घृतधारी मटकोर के कार्यक्रम के बाद बुधवार को यज्ञ का शुभारंभ होगा। गुरुवार को यज्ञ समाप्ति के बाद रात्रि वेला में भव्य विवाह कीर्तन का आयोजन किया गया है। यज्ञ संपूर्ण ग्राम वासिय...