हाजीपुर, फरवरी 21 -- राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड के राजापाकर उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 8 चौरी पर टोला में नव निर्मित शिव मंदिर नीलकंठ तपेश्वर नाथ मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया। हरे कृष्णा हरे राम, गौरी शंकर सीता राम के धुन से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हुआ। गुरुवार की सुबह महिलाओं व पुरुषों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर सुख समृद्धि की कामना की। अष्टयाम यज्ञ को देखने के लिए यज्ञ मंडप के आसपास श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। अष्टयाम यज्ञ बुधवार को दोपहर एक बजे प्रारंभ हुआ था। जिसका समापन गुरुवार को हुआ। रात्रि वेला में विवाह कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। यज्ञ के व्यवस्थापकों में चंदन कुमार, जगदीश प्रसाद सिंह, जवाहर राय, महेंद्र राय, बैद्यनाथ राय, राजू कुमार, शंकर राय, राहुल कुमार, अरविंद कु...