किशनगंज, मार्च 6 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड अंतर्गत फाला पंचायत में अलग-अलग दो गांवों में मंगलवार सुबह नौ बजे से एक नाम संकीर्तन का आयोजन अष्टयाम कमिटी शुरू हो गया है। दोनो ही गांवों में अष्टयाम का समापन गुरुवार को होगा। पंचायत नयाबाड़ी मुसलडांगा में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह,कार्तिक सिंह,अशोक सिंह,सहदेव सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि नयाबाड़ी तथा फालाबस्ती में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी अष्टयाम का प्रारंभ एक ही दिन एक ही समय से होकर एक साथ समाप्त होगी। इस बार भी बुधवार प्रात नौ बजे शुरू हुई जो शुक्रवार को सुबह समाप्त होगी। इधर दोनो ही गांवों में अलग-अलग स्थानों से कीर्तन मंडली पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, टुनीदिघी,रायगंज आदि जगहों से पहुंच गया है। फाला पंचायत दोनो गांवों में श्रद्धालुओं की भीड़ से भक्तिमय का ...