मुंगेर, फरवरी 4 -- असरगंज, निज संवाददाता। बसंत पंचमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के वार्ड नंबर 2 में 24 घंटे के अष्टयाम को लेकर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गईं। शोभायात्रा में मुख्य यजमान सकलदेव बिंद एवं उसकी पत्नी सिंधु देवी एवं 151 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। कलश शोभायात्रा में कई देवी देवताओं की झांकी भी थी। शोभायात्रा में समाजसेवी रंभा कुमारी, पूर्व उपमुखिया सदानंद सिंह,अमित कुमार, दीपक कुमार, आमिर पासवान, राकेश पासवान,धर्मेंद्र कुमार बिंद, संजीव कुमार, डॉ अजय कुमार, अर्जुन बिंद, अजवलाल बिंद, धर्मवीर बिंद आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...