समस्तीपुर, फरवरी 8 -- पूसा। प्रखंड के मोरसंड पंचायत चौक स्थित नवनिर्मित शिव-शक्ति, रामजानकी धाम में 5 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा सह अष्टयाम महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 501 कुंवारी कन्याओं समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा की शुरूआत बूढ़ी गंडक नदी के बिरौली घाट से की गई। जहां पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा की शुरूआत की गई। समारोह को सफल बनाने में रामदिनेश सिंह, रवि कुमार, रामवृक्ष सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा, रवि राय, अशोक कुमार सिंह, उपमुखिया दीपक कुमार, बमबम सिंह, विश्वनाथ सिंह समेत दर्जनो कार्यकर्ता जुटे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...