वाराणसी, अगस्त 2 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव का हरियाली शृंगार शुक्रवार को किया गया। कज्जाकपुरा स्थित मंदिर में उनकी मनोहर छवि के दर्शन पाकर भक्त निहाल हुए। शृंगार से पूर्व बाबा लाट भैरव का गंगाजल से अभिषेक कर उन्हें नवीन वस्त्राभूषण से अलंकृत किया गया। विग्रह पर रजत मुंडमाला, रुद्राक्ष, पुष्पहार सहित चांदी का दंड सुशोभित हुआ। पं. रवींद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में वैदिक रीति से अष्टमी पूजन कराया गया। मध्य रात्रि में विधिवत आरती उतारी गई। श्रीकपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति की ओर से श्रावण शुक्ल अष्टमी तिथी पर बाबा दरबार को अशोक और कामिनी की पत्तियों, विभिन्न फूलों और फलों से सजाया गया। इस अवसर पर रोहित जायसवाल, बसंत सिंह राठौर, शिवम अग्रहरि, छोटेलाल जायसवाल, छोटन केशरी, मुन्ना लाल यादव, विक्रम सिंह र...