चतरा, सितम्बर 28 -- चतरा संवाददाता शहर के अव्वल मोहल्ला स्थित काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा इसबार अष्टमी को महाआरती का आयोजन किया जायेगा। बताया गया कि बनारस का महाआरती को भव्य बनाने के लिए 30 सितंबर अष्टमी के दिन संध्या 7 बजे से शुरू होगा। इस महाआरती में वाराणसी के 5 आचार्य के पवित्र मंत्रों द्वारा लगभग दो से ढाई घंटे भक्तिमय स्वर से महाआरती किया जाएगा। कमेटी के सदस्यों ने आम लोगों से अपील की है कि इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोग महाआरती में शामिल हो कर पुण्य के भागी बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...