प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, संवाददाता। पूजा पंडालों में दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान अष्टमी तिथि पर सबसे मुख्य संधि पूजा पारंपरिक तरीके से की गई। पुरोहितों की अगुवाई में अष्टमी तिथि की समाप्ति व नवमी तिथि की शुरुआत (संधि पूजा) में दोपहर 1.21 बजे से लेकर 2.09 बजे के बीच मां दुर्गा की स्तुति की गई। मां को 108 कमल पुष्प व 108 दीपदान के साथ प्रतीकात्मक रूप से कई प्रकार की सब्जियों की बलि दी गई। मंगलवार को कर्नलगंज, टैगोर टाउन, मीरापुर, कृष्णानगर, बाई का बाग, सिविल लाइंस व सिटी बारवारी सहित सभी प्रमुख बारवारी के पंडालों में महिलाओं ने संधि पूजा में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। उसके बाद मां की पुष्पांजलि की गई तो भोग प्रसाद में हलवा-पूड़ी व कद्दू की सब्जी आदि व्यंजन पूजा में उपस्थित श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। शाम को अलग-अलग पंडालों में मा...