बलिया, अप्रैल 3 -- बलिया। शहर के शहीद पार्क चौक स्थित मोनालिशा फैशन वर्ल्ड पर ईद और होली में दिए गये कूपन का लकी ड्रा बुधवार को हुआ। सांसद सनातन पांडेय के पुत्र रामेश्वर पांडेय ने कूपन निकाला, जिसमें करम्मर निवासी अश्वनी मिश्र विजेता निकले। उन्हें 11 हजार की फ्री शापिंग करने का अवसर मिला। फर्म की प्रोपराइटर उर्वशी ने बताया कि होली और ईद के त्योहारों पर मोनालिशा फैशन वर्ल्ड से खरीदारी करने पर ग्राहको को एक कूपन दिया जा रहा था, जिसका आज लकी ड्रा कराया गा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...