कौशाम्बी, जुलाई 27 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि वह अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती है। पीड़िता की मानें तो शनिवार को पड़ोसी युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची परिवार की अन्य महिलाओं संग भी अभद्रता की। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह माहौल शांत कराया। कोतवाल संजय तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी इसकी जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...