गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम। सेक्टर-38 स्थित मेदांता अस्पताल के समीप मुख्य सड़क पर थार को रोककर अश्लील हरकत कर रहे एक युवक की वीडियो वायरल हुई है। एक युवक ने अपनी बालकनी से इस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। आरोप है कि यह युवक उन्हें घूरकर अश्लील हरकत कर रहा था। यह घटना गुरुवार रात 12 बजकर 20 मिनट की है। युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ पोस्ट डालकर लिखा कि वह अपने फ्लैट की बालकनी पर खड़ा होकर मोबाइल से अपने दोस्त से बात कर रहा था। इस दौरान एक थार सड़क पर आकर रूकी। थार में बैठे युवक को थोड़ी देर बाद देखा तो उसकी हरकत देखकर हैरान हो गया। वह उसे देखकर अश्लील हरकत कर रहा था। उसने बोला कि वह अंदर गया और अपने साथी को इस मामले के बारे में बताया। उसके साथी ने कमरे के अंदर पर्दे से थार चालक की रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। वीडियो को देख...