सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मछली मंडी के पास पुलिस ने उस समय एक युवक को दबोच लिया,जब वह सड़क से गुजर रही लड़कियों को देखकर अश्लील हरकत करते हुए फब्तियां कस रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र और हेड कांस्टेबल विकास त्रिपाठी गोसाईगंज कस्बे के गौसाबाद में मौजूद थे। इस बीच सूचना मिली कि इंटर कालेज के सामने स्थित सड़क किनारे स्थित मछली मंडी के पास एक युवक आने जाने वाली लड़कियों को देखकर अश्लील हरकत और फब्तियां कस रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोतवाली नगर हथियानाला निवासी रिंकू निषाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लाई। जहां पर आरोपी के खिलाफ 296 बीएनएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र ने बताया कड़ी चेतावनी देकर आरोपी को ...