बस्ती, अक्टूबर 10 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने अश्लील हरकत के मामले में केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी जितेन्द्र चौधरी ने आए दिन अपशब्द कहते हुए उनके दरवाजे पर आता है। अंग प्रदर्शन करते हुए अश्लील इशारे करता है। इससे महिलाएं खुद को अपमानित व असहज महसूस करती हैं। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच एसआई कामेश्वर मिश्र को सौंपी गई है। वहीं हर्रैया थाने में तहरीर देकर पिंक बूथ प्रभारी हर्रैया देवी प्रसाद गुप्ता ने स्कूली छात्रों पर फब्तियां कसने व अश्लील शब्दों का प्रयोग करने के आरोपी सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...