बगहा, अक्टूबर 12 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। जिला नीलाम पत्र शाखा में कार्यरत महिला कर्मियों से अश्लील व्यवहार एवं धमकी देने के मामले में जिला प्रशासन ने त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर आलोक कुमार को जेल भेज दिया है। साथ ही संविदा पर नियोजित उक्त कर्मी की सेवा भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।ज्ञातव्य हो कि जिला नीलाम पत्र शाखा में कार्यरत पीड़ित महिला कर्मियों ने लिखित शिकायत में उल्लेख किया था कि संविदा पर कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर आलोक कुमार उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया जाता है। उन पर गंदी टिप्पणियाँ आरोपित डाटा ऑपरेटर के द्वारा की जाता है। बात न मानने पर बर्बाद कर देने की धमकी दी जाती है। महिला कर्मियों ने अपनी शिकायत प्रधान लिपिक, जिला नीलाम पत्र शाखा को सौंपी। जिन्होंने इस पूरे प्रकरण की जानकारी व...