गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली युवती को युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि युवक ने युवती की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी थाना क्षेत्र की कॉलोनी निवासी युवती की एक वर्ष पहले हापुड़ निवासी युवक से दोस्ती हुई थी। परिजनों का आरोप है कि युवक ने पुत्री को प्रेम जाल में फंसा कर वीडियो काल कर अश्लील वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया कि युवक ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पुत्री के वीडियो स्टोरी लगाकर वायरल कर दिया। उसके बाद से आरोपी युवक पुत्री को फोन कर मिलने का दबाव बना रहा है। पुत्री ने परिजनों को आपबीती बताई। जिस पर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौत...