नोएडा, सितम्बर 26 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। युवक ने महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद फेज-1 थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। पीड़ित युवक ने बताया कि सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर उसकी एक महिला के साथ अश्लील वीडियो और फोटो दिखी। उसने इस संबंध में जानकारी एकत्र जुटाई तो चला कि उसकी पहचान का सुरेंद्र कई लोगों को अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहा है। आतिश ने सुरेंद्र को फोटो और वीडियो दिए थे। आतिश का एक साथी ऋषि है, जिसने उसे ऐसा करने के लिए उकसाया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार ऋषि और आतिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों को जेल भेज दिया गया है। पीड़ित को बदनाम करने के मकसद से आरोपियों ने उसकी महिला के साथ अश्लील फोटो वायरल की थी। दोनों ...