नोएडा, मई 14 -- दादरी, संवाददाता। पुलिस ने जारचा कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी युवक को सोशल मीडिया पर बच्चों के अश्लील वीडियो (चाइल्ड पॉर्न) वायरल करने के मामले में हिरासत में लिया। पुलिस ने दूरसंचार अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि युवक ने करीब पांच वर्ष पहले ये वीडियो अपलोड किए थे। नूरपुर गांव का रहने वाला जान मोहम्मद मजदूरी का कार्य करता है। उसने 20 नवंबर 2020 में अपने मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर छह चाइल्ड पॉर्न वीडियो अपलोड किए। पुलिस साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से ऐसी अश्लील साइटों की निगरानी की जा रही थी। साइबर क्राइम टीम के संज्ञान में वीडियो अपलोड करने का यह प्रकरण आया। इसके बाद जारचा कोतवाली को प्रकरण की जांच के लिए सूचित किया गया। अब जारचा पुलिस ने आरोपी जान मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उस...