कुशीनगर, मई 25 -- कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के एक लड़की का सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पडरौना कोतवाली क्षेत्र का निवासी है। एक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी पुत्री कुछ दिन पूर्व पडरौना कोतवाली स्थित रिश्तेदारी में गई थी। वहां पड़ोस का युवक उसकी पुत्री को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद वह मोबाइल पर बात करते करते चैट करने लगा। इसी दौरान उसने पुत्री का अश्लील वीडियो बना लिया। जब उसकी लड़की ने उससे नाता तोड़ा तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीडित लड़की की विधवा मां ने तहरीर देकर पुलिस से आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए शनिवार को पडरौना कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक के विरुद्ध आईटी एक्ट में ...