अलीगढ़, जुलाई 7 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का अश्लील वीडियो बनाने के बाद आरोपितों ने शारीरिक संबंध बनाने व चार साल तक बंधक बनाकर छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया। आरोपी युवक महिला को वीडियो वायरल करने की लगातार धमकी दे रहे हैं। सीओ वरूण कुमार सिंह के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि 21 जून वर्ष 2022 को पति से उसका विवाद हो गया था। इसके बाद वह अपने मायके आ रही थी तभी रास्ते में तकीपुर पर पीछे से एक कार में सवार आरोपित मदनलाल आजाद, अरुण वाल्मीकि व अभिषेक निवासी गढ़ी नगला श्योराम मिल गए। उन्होने पीड़िता को गांव छोड़ने के लिए कहा और कार में बैठा लिया। रास्ते में उन्होंने पीड़िता को गर्मी का बहाना बनाकर कार रोकी और एक गिलास में जूस पिलाया,...