वाराणसी, जुलाई 9 -- वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के पीसी रे छात्रावास के अंतःवासियों ने साथी छात्र पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। मंगलवार देररात चार दर्जन से ज्यादा छात्र लंका थाने पहुंचे और दोषी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। छात्रों का यह भी आरोप है कि शिकायत के बावजूद संस्थान उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। मंगलवार की रात लंका थाने पहुंचे एमटेक के छात्रों ने संस्थान से साथी छात्र की शिकायत की। बताया कि आरोपी छात्र ने हॉस्टल के बाथरूम में नहाते हुए उनके वीडियो बनाए। रविवार को छात्रों ने शक होने पर आरोपी का मोबाइल चेक किया तो उसमें आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों के वीडियो मिले। आरोपी ने इन्हें कई जगह शेयर भी किया है। छात्रों ने ब्लैकमेलिंग की आशंका भी जताई और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...