सीतापुर, सितम्बर 15 -- सीतापुर, संवाददाता। लखीमपुर खीरी निवासी एक महिला ने महोली कोतवाली के मोहरनिया गांव के युवक पर अवैध संबंध बनाकर वीडियो बनाने और 40 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाया है। हिला ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। लखीमपुर खीरी के पसिगर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर मोहरनिया गांव के एक युवक से दोस्ती हुई थी। बातचीत बढ़ी और मुलाकात के दौरान युवक ने उससे संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया। आरोप है कि युवक ने जरूरत बताकर उससे 40 हजार रुपए भी ले लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...