काशीपुर, अप्रैल 15 -- काशीपुर, संवाददाता। एक व्यक्ति ने अज्ञात पर उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। कुंडा थाना क्षेत्र एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल की रात लगभग आठ बजे उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसके पास उसकी अश्लील वीडियो है। एक लाख रुपये न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मंगलवार की सुबह उसके एक दोस्त ने अश्लील वीडियो भेजी। जिसमें किसी ऐप के माध्यम से अश्लील वीडियो पर उसका चेहरा लगा दिया गया था। पुलिस को बताया वह मानसिक रूप से परेशान हो रहा है। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...