गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर थानाक्षेत्र में होटल में ले जाने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर युवती से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी से उसका संपर्क इंस्टाग्राम पर हुआ था। आरोपी उसे ब्लैकमेल कर पहले 50 हजार और फिर एक लाख रुपये मांगने लगा। रकम न मिलने पर उसने वीडियो वायरल कर दिया। कविनगर थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाली युवती ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी जान-पहचान वसुंधरा एन्क्लेव-ईस्ट दिल्ली निवासी वंश नाम के युवक से हुई थी। वंश ने नंबर मांगकर उससे मोबाइल पर बात शुरू की और धीरे-धीरे उस पर भरोसा जमा लिया। उसी दौरान वह अक्सर उससे मिलने उसके घर के आसपास आने लगा। युवती का आरोप है कि इसी भरोसे का फायदा उठाकर वंश उसे दो बार ओयो होटल ले गया। वहीं उसने उसे श...