फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्सटॉर्शन के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 27 हजार पांच सौ रुपये ठगे थे। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-17 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अनजान नंबर से विडियो कॉल आई। उसमें लड़की ने कपड़े नही पहने थे। विडियो कॉल में शिकायतकर्ता का चेहरा आ गया था। इसके बाद ठगों ने शिकायतकर्ता का अश्लील विडियो बना कर रुपयों के लिए ब्लैकमैल करना शुरू कर दिया। इसपर शिकायतकर्ता डरकर आरोपियों को कुल 1,27,500 रुपये भेज दिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर मंगलवार रात राजस्थान के भरतपुर निवासी अकरम के रूप में हुई है। आरोपी दसवीं पास...