गोरखपुर, जुलाई 20 -- हरनही। खजनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक गर्भवती महिला ने अपनी छोटी बहन के साथ थाने पहुंच कर पड़ोस के गांव के एक युवक पर परेशान करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि मोबाइल फोन पर उसे और उसके पति को अश्लील तस्वीरें और मैसेज भेज रहा है। महिला ने बताया कि युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा है। फोटो को एडिट कर उसकी बना दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...