प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 28 -- रखहा। फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एक युवती की फोटो एडिट कर उसका अश्लील फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पर अश्लील कमेंट लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में दिलीपपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का आरोप है कि उसे बदनाम करने की नीयत से कुछ दिन पूर्व अज्ञात युवक ने फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी फोटो एडिटकर अश्लील फोटो एवं उस पर अश्लील कमेंट लिखकर वायरल किया जा रहा है। मामले में युवती ने फेक आईडी बंद करने तथा आरोपी को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है। एसओ दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अश्लील फोटो बनाने पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्त...