कौशाम्बी, जनवरी 25 -- पिपरी थाना इलाके के एक गांव में किशोरी की अश्लील फोटो खींचने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी चिकित्सक की तलाश में जुट गई है। पिपरी इलाके के एक गांव की महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी की दो माह पूर्व तबीयत बिगड़ने पर वह घर के सामने स्थित एक क्लिनिक पर इलाज कराने गई थी। आरोप है कि वहां मौजूद चिकित्सक ने उसे नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया और इस दौरान अपने मोबाइल फोन से उसकी अश्लील फोटो खींच ली। आरोप है कि बाद में चिकित्सक ने उन्हीं फोटो को दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और फोन पर बातचीत करने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने फोटो की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने और किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी। डर और मानसिक दबाव में रही किशोरी ने पूरे म...