फरीदाबाद, अप्रैल 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने रिश्तेदारों को अश्लील फोटो भेजने की धमकी देकर एक महिला से करीब सवा लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने सस्ते सामान दिलाने का झांसा देकर पीड़िता से ऑनलाइन संपर्क किया था। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता मूलरूप से महाराष्ट्र की रहने वाली है। वह सेक्टर-29 में किराए के मकान में परिवार के साथ रह रही है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिन उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से संदेश आया। संदेश में सस्ते में घरेलू सामान आदि की बात लिखी थी। संदेश पढ़कर पीड़िता ने उसमें अंकित लिंक को क्लिक कर दिया और उसमें जरूरी सामानों की सूची भर दी। पीड़िता का कहना है कि इसके बाद उनके बैंक खाते से करीब 2275 रुपये कट गए। तीन चार दिन बाद उन्हें व्हाट्सऐप कॉल...