नोएडा, अगस्त 15 -- ग्रेटर नोएडा। एक युवक पर महिला दोस्त के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगा है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है। कुलेसरा गांव स्थित एक कॉलोनी में बुलंदशहर की रहने वाले एक युवती परिवार के साथ रहती है। युवती की धनौरी कला गांव के युवक अंकित के साथ दोस्ती थी। उसका कुछ दिनों पहले युवक के साथ झगड़ा हो गया। युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने चोरी छिपे उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवती की मां ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...