बरेली, जून 1 -- एक महिला ने अपनी देवरानी के खिलाफ पोस्टर लगाकर बदनाम करने का आरोप लगाकर थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट लिखाई है। भूड़ निवासी महिला का कहना है कि उनके देवर ने प्रेम विवाह किया था। अब दोनों अलग रहने लगे हैं। देवरानी ने देवर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखा दिया। अब उनके नाम से वह भद्दे स्टेटस लगाकर बदनाम कर रही है। साथ ही नग्न करके उनके पोस्टर लगाने की धमकी दे रही है। इस पर उन्होंने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट लिखाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...