प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के सिटकहा मोड़ स्थित मां दुर्गा पंडाल से दर्शन कर बाहर निकलने वाली युवतियों को देखकर एक शोहदा अश्लील गाना गाने लगा। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। देहात कोतवाली के सिटकहा मोड़ स्थित दुर्गा पांडाल में शनिवार रात श्रद्धालुओं की भीड़ थी। मां दुर्गा का दर्शन कर कुछ युवतियां पंडाल से निकलने लगीं तो वहां मौजूद एक युवक अश्लील गाना गाने लगा। मौके पर मौजूद एसआई रोहित सिंह ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी देहात कोतवाली के ही भुआलपुर डोमीपुर निवासी राकेश गिरि है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...