संभल, जनवरी 11 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव घुंघावली में मढ़ा कार्यक्रम में बार बालाओं से अश्लील डांस कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होन के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। थानाक्षेत्र के गांव घुंघावली में शादी से पहले मढ़ा कार्यक्रम के दौरान बार दो बार बालाओं को बुलाकर उनसे अश्लील गानों पर डांस कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष उमेश सोलंकी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...